पैनासोनिक ओपन इंडिया, 2018

विवरण:

गोल्फ प्रतियोगिता पैनासोनिक ओपन इंडिया, 2018 दिल्ली गोल्फ क्लब, दिल्ली में संपन्न। (25-29 अक्टूबर, 2018)
विजेता – खलिन जोशी (भारत)
खलिन जोशी ने एशियाई टूर का अपना पहला खिताब जीता है।
बांग्लादेश के सिद्दीकुर रहमान दूसरे स्थान पर रहे।
भारत के अजितेश संधू और थाईलैंड के सुरादित योंगचारोन-चाई संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में संपन्न गोल्फ प्रतियोगिता पैनासोनिक ओपन इंडिया, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) खलिन जोशी
(b) सिद्दीकुर रहमान
(c) शिव कपूर
(d) अजितेश संधू
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »