एशियाई खेल 2018 पदक तालिका

18वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय
1. बजरंग पूनिया (कुश्ती), पुरुष फ्रीस्टाइल (65 किग्रा. भार वर्ग)
2. विनेश फोगाट (कुश्ती), महिला फ्रीस्टाइल (50 किग्रा. भार वर्ग)
3. सौरभ चौधरी (निशानेबाजी),पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल
4. राही सरनोबत (निशानेबाजी), महिला 25 मीटर पिस्टल
5. स्वर्ण सिंह, दत्तु बाबन भोकानल, ओम प्रकाश एवं सुखमीत सिंह (रोइंग), पुरुष क्वाड्रूपल स्कल्स
6. रोहन बोपन्ना एवं दिविज शरण (लॉन टेनिस), पुरुष युगल
7. तेजिंदर पाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), गोला फेंक
8. नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स), भाला फेंक
9. मंजीत सिंह (एथलेटिक्स), पुरुष 800 मीटर दौड़
10. अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स), पुरुष त्रिकूद
11. स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स), महिला हेप्टाथलान
12. जिनसन जॉनसन (एथलेटिक्स), पुरुष 1500 मीटर दौड़
13. एम.आर. पूवाम्मा, सरिताबेन गायकवाड़, हिमा दास एवं विस्माया (एथलेटिक्स), महिला 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़
14. अमित पंघल (मुक्केबाजी), लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा. भार वर्ग)
15. प्रणव वर्धन एवं शिबनाथ सरकार (ब्रिज), पुरुष पेयर
एशियाई खेलों के बारे में
• एशियाई खेलों को एशियाड के नाम से भी जाना जाता है.
• यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होने वाली बहु-खेल प्रतियोगिता है जिसमें केवल एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं.
• इन खेलों का नियामन एशियाई ओलम्पिक परिषद द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक परिषद के पर्यवेक्षण में किया जाता है.
प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए स्वर्ण, दूसरे के लिए रजत और तीसरे के लिए कांस्य पदक दिए जाते हैं.
• प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली, भारत में वर्ष 1951 में किया गया था, जहां इस मशाल को सबसे पहली बार प्रज्जवलित किया गया था.
• दूसरी बार भारत ने वर्ष 1982 में पुनः इन खेलों की मेज़बानी की.

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न – एशियाई खेलो का आयोजन हर कितने सालो बाद आयोजित होती है ?
(a) 2 साल
(b) 3 साल
(c) 4 साल
(d) 5 साल
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) 4 साल

प्रश्न – प्रथम एशियाई खेलो का आयोजन खा हुआ था ?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) चीन
(d) इंडोनेशिया
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (a) भारत

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा है ?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) इंडोनेशिया
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (b) चीन

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान पर रहा है ?
(a) प्रथम स्थान
(b) तृतीय स्थान
(c) पंचम स्थान
(d) आठवा स्थान
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर -(d) आठवा स्थान

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में भारत ने कुल कितने पदक प्राप्त किये है ?
(a) 55
(b) 65
(c) 69
(d) 79
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) 69

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो का आयोजन हाल ही में कहा किया गया था ?
(a) इंडोनेशिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) मलेशिया
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (a) इंडोनेशिया

प्रश्न – सबसे पहले एशियाई खेलो का आयोजन कब किया गया था ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1949
(d)1950
(e) 1951
उत्तर - (e) 1951

प्रश्न – हाल ही में कोन से एशियाई खेलो का आयोजन किया गया है ?
(a) 16 वे
(b) 17 वे
(c) 18 वे
(d) 19 वे
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) 18 वे

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में शुभंकर की संख्या कितनी थी ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) 3

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में ओपनिंग सेरेमोनी में भारत के ध्वज वाहक कौन थे ?
(a) सानिया नेहवाल
(b) नीरज चोपड़ा
(c) हिमा दास
(d) सौरभ चौधरी
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (b) नीरज चोपड़ा

प्रश्न – भारत ने 18 वे एशियाई खेलो में सबसे ज्यादा मैडल किस खेल में जीते ?
(a) बाक्सिंग
(b) शूटिंग
(c) कुस्ती
(d) एथलेटिक्स
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (d) एथलेटिक्स

प्रश्न – 19 वे एशियाई खेलो का आयोजन कहा पे किया जाएगा ?
(a) टोकियो (जापान)
(b) नई दिल्ली
(c) हेनजू (चीन)
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) हेनजू (चीन)

प्रश्न – भारत को 18 वे एशियाई खेलो में पहला गोल्ड किस खिलाडी ने दिलाया ?
(a) दिनेश फोगाट
(b) बजरंग पुनिया
(c) नीरज चोपड़ा
(d) सौरभ चौधरी
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (b) बजरंग पुनिया

प्रश्न – भारत की एकमात्र रेसलर जिसने एशियाई खेलो में गोल्ड मैडल जीता है ?
(a) राही सरनोबत
(b) मेरीकाम
(c) विनेश फोगाट
(d) गीता फोगाट
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) विनेश फोगाट

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में भारत को बाक्सिंग में एक मात्र गोल्ड किस खिलाडी ने दिलाया ?
(a) विकास किशन
(b) अमित पंघल
(c) विजेंदर सिंह
(d) तेजेंदर सिंह
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (b) अमित पंघल

प्रश्न – एशियाई खेलो में भारत की और से गोल्ड जितने वाले सबसे युवा खिलाडी कौन है ?
(a) जसपाल राणा
(b) नीरज चोपड़ा
(c) सौरभ चौधरी
(d) राही सरनोबत
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (c) सौरभ चौधरी

प्रश्न – भारत की पहली महिला निशानेबाज जिसने एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) अपुर्वी चंदेला
(b) हिना सिन्धू
(c) हर्षिता तोमर
(d) राही सरनोबत
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर - (d) राही सरनोबत

प्रश्न – भारत की किस एथलेटिक्स ने 18 वे एशियाई खेलो में पुरुषो की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) मंजीत सिंह
(b) जिनसन जॉनसन
(c) विकास किशन
(d) राजीव आरोहिया
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर – (b) जिनसन जॉनसन

नोट:- ध्यान दे मंजीत सिंह ने 18 वे एशियाई खेलो में पुरुषो की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है|

प्रश्न – 18 वे एशियाई खेलो में मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (Most Valuable Player) का अवार्ड किसने जीता है ?
(a) मारयम तुसी
(b) जिकाको इकी
(c) लू बिंगटियांग
(d) जिनसन जॉनसन
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर – (b) जिकाको इकी

प्रश्न – खिलाडी सौरभ चौधरी जिन्होंने 18 वे एशियाई खेलो में स्वर्ण पदक जीता है किस खेल से सम्बंधित है ?
(a) कुश्ती
(b) शूटिंग
(c) हॉकी
(d) ब्रिज
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर – (b) शूटिंग

प्रश्न –निम्न में से कौन सा 18 वे एशियाई खेलो का शुभंकर है ?
(a) अप्पू
(b) पैन पैन
(c) काका
(d) दुरी
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर – (c) काका

प्रश्न –18 वे एशियाई खेलो में “तेजिंदर पाल सिंह तुर” ने भारत को किस खेल में स्वर्ण पदक दिलाया ?
(a) भाला फेक
(b) गोला फेक
(c) लम्बी कूद
(d) 1500m दौड़
(e) इनमे से कोई नही
उत्तर – (b) गोला फेक


Previous
Next Post »