विवरण:
प्रश्न-27 अगस्त, 2018 को संपन्न महिला क्रिकेट सुपर लीग, 2018 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ किसे चुना गया?
(a) क्रिस्टी गॉर्डन
(b) लिजेले ली
(c) स्मृति मंधाना
(d) कैथरीन ब्रंट
उत्तर-(c)
- इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रशासित सेमी-प्रोफेशनल टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट ‘महिला क्रिकेट सुपर लीग’ (WCSL) 22 जुलाई-27 अगस्त, 2018 के मध्य संपन्न।
- प्रायोजक कारणों से इसे ‘किया सुपर लीग’ (Kia Super League) के नाम से भी जाना जाता है।
- टूर्नामेंट प्रारूप-राउंड रॉबिन एवं नॉक आउट फाइनल्स।
- विजेता-सरे स्टार्स (66 रनों से), पहला।
- प्रतियोगिता परिणाम
- विजेता-सरे स्टार्स (66 रनों से), पहला।
- उपविजेता-लॉफबोरो लाइटनिंग
- फाइनल की ‘मैन ऑफ द मैच’-लिजेले ली (सरे स्टार्स)
- टूर्नामेंट में 174.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 421 रन बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (वेस्टर्न स्टॉर्म) को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।
- मंधाना की इस पारी में 1 शतक तथा 2 अर्द्धशतक शामिल हैं।
- मंधाना ने इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्द्धशतक मात्र 18 गेंदो में बनाया।
- इस टूर्नामेंट में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक भी लगाया।
- मंधाना इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी रहीं।
- मंधाना के अतिरिक्त इस टूर्नामेंट में एक और भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने भी प्रतिभाग किया।
प्रश्न-27 अगस्त, 2018 को संपन्न महिला क्रिकेट सुपर लीग, 2018 का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ किसे चुना गया?
(a) क्रिस्टी गॉर्डन
(b) लिजेले ली
(c) स्मृति मंधाना
(d) कैथरीन ब्रंट
उत्तर-(c)
EmoticonEmoticon