सैफ (SAFF) अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप, 2018

विवरण:
  • साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) इंडिया की अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप थिम्फ, भूटान में संपन्न। (9-18 अगस्त, 2018)
  •  टूर्नामेंट में भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने भाग लिया।
  •  भारतीय महिला टीम ने फाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  •  भारत को खिताब दिलाने वाला एकमात्र गोल सुनीता मुंडा ने मैच के 67वें मिनट में किया।
  •  भारत की नाओरेम प्रियंका देवी को टूर्नामेंट का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया।
  •  ‘फेयर प्ले अवॉर्ड’ बांग्लादेश को प्रदान किया गया।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-18 अगस्त, 2018 को भूटान में संपन्न सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) सिल्की देवी
(b) तोहुरा खातुन
(c) चंद्रा भंडारी
(d) नाओरेम प्रियंका देवी
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »