फिजी इंटरनेनल गोल्फ खिताब

विवरण:

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने 5 अगस्त, 2018 को नाटाडोला बे (फिजी) में चल रहे फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीत लिया।
भुल्लर का यूरोपीय टूर पर यह पहला खिताब है।
इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वेले दूसरे एवं दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स और ऑस्ट्रेलिया के बेन कैंपबेल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि इस जीत के साथ भुल्लर अर्जुन अटवाल, जीव मिल्खा सिंह, एसएसपी चौरसिया और अनिर्बान लाहिड़ी जैसे भारतीय गोल्फरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यूरोपीय टूर पर खिताब जीता है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने फिजी इंटरनेशनल गोल्फ खिताब, 2018 जीता?
(a) गगनजीत भुल्लर
(b) एंथोनी क्वेल
(c) अर्जुन अटवाल
(d) जीव मिल्खा सिंह
उत्तर-(a)
Previous
Next Post »