IMF द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अनुमान


विवरण

 6 अगस्त, 2018 को प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को क्रमशः 7.3% तथा 7.5% अनुमानित किया गया है।
 रिपोर्ट में इस वृद्धि दर का कारण निवेश और निजी उपभोग में वृद्धि को माना गया है।
 रिपोर्ट के अनुसार जुलाई, 2017 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किए जाने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी होकर 2017-18 में 6.7% थी।
 वित्तीय वर्ष 2017-18 में मुद्रास्फीति 3.6% (17 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर) थी।
 इसका कारण सामान्य मानसून, वर्षा के कारण निम्न खाद्य कीमतें, कृषि क्षेत्र सुधार, घरेलू मांग में कमी आदि थे।
 चालू खाता घाटा वित्तीय वर्ष 2017-18 में जीडीपी का 1.9% था जिसका कारण आयात एवं तेल की कीमतों में वृद्धि थी।।
 वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुद्रास्फीति की दर 5.2% अनुमानित है।
 इसका कारण बढ़ती मांग, रुपये में गिरावट, तेल की उच्च कीमतें, कृषि-संबंधी न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि हैं।
 तेल की बढ़ती कीमतें और आयात की मजबूत मांग के कारण वित्तीय वर्ष 2018-19 में चालू खाता घाटा जीडीपी का 2.6% अनुमानित है।

प्रश्नोत्तर:

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का अनुमानित वृद्धि दर 7.5% है।
(ii) वित्तीय वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.7% थी।
(iii) वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुद्रीस्फीति के 5.5% रहने का अनुमान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) (i) एवं (ii)
(b) (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (iii)
(d) (i),(ii) एवं (iii)

उत्तर-(a)
Previous
Next Post »