वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप


विवरण: 
18-29 जुलाई के मध्य WSF वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप, 2018 का आयोजन चेन्नई, भारत में किया गया।
WSF वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में 28 देशों के 171 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
भारत ने वर्ष 2002, 2009 और 2018 में WSF वर्ल्ड स्क्वैश चैम्पियनशिप की मेजबानी की है।
विजेताओं की सूची
पुरुष चैम्पियनशिप-टीम स्पर्धा
विजेता-मिस्र
उपविजेता-इंग्लैंड
व्यक्तिगत स्पर्धा विजेता – मोस्तफा असल (इजिप्ट)
उपविजेता-मारवन तारिक (इजिप्ट)
प्रश्नोत्तर
प्रश्न-वर्ल्ड जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप का विजेता है?
(a) इंग्लैंड
(b) मलेशिया
(c) मिस्र
(d) भारत
उत्तर-(c)

Previous
Next Post »