भारत मजदूरी रिपोर्ट


  • अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा 20 अगस्त, 2018 को ‘भारत मजदूरी रिपोर्ट : सभ्य कार्य एवं समावेशी विकास हेतु मजदूरी नीतियां’ (India wage Report: wage policies for decent work and inclusive growth) जारी की गई।
  •  लैंगिक मजदूरी अंतराल 1993-94 के 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 34 प्रतिशत हो गया।
  •  भारत में श्रम अंश (LABOUR SHARE) 1981 में 38.5 प्रतिशत से घटकर 2013 में 35.4 प्रतिशत हो गया।
  •  वर्ष 2017 में राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी को 176 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया था।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) वर्ष 1993 से भारत में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की औसत वार्षिक वृद्धि दर लगभग 7 प्रतिशत थी।
(b) 2011-12 में कुल नियोजित व्यक्तियों में से 206 मिलियन स्व-नियोजित थे।
(c) 2011-12 में भारत में औसत वेतन 247 रुपये प्रतिदिन था।
(d) लैंगिक वेतन अंतराल 1993-94 में 48 प्रतिशत से घटकर 2011-12 में 24 प्रतिशत हो गया।
उत्तर-(d)
Previous
Next Post »