झारखंड मंत्रिमंडल के निर्णय




  •  24 अगस्त, 2018 को झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई जिसमें विभिन्न निर्णय किए गए-
  •  मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को जन आरोग्य अभियान के साथ समाहित करके संचालन की मंजूरी प्रदान की गई।
  •  यह योजना हाइब्रिड मॉडल पर संचालित होगी।
  •  योजनांतर्गत 1 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर सरकारी स्वास्थ्य बीमा प्रदाता के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  •  1 लाख रुपए से अधिक कुल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ ट्रस्ट मोड पर कार्यान्वयन सहायता एजेंसी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  •  विलयोपरांत यह योजना झारखंड राज्य आरोग्य सोसायटी (स्वास्थ्य चिकित्सा परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की अधीनस्थ संस्था) या उसके उत्तराधिकारी (सक्सेसर) द्वारा संचालित की जाएगी।
  •  ज्ञातव्य है कि 25 सितंबर, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधामनंत्री जन-आरोग्य अभियान को पूरे देश में शुरू किया जाएगा।
  • इस योजना को शुरू किए जाने की घोषणा प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से की थी।
  •  इस योजनांतर्गत भारत में निवासरत लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  •  इसके अलावा पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज अंचल के 5 पंचायतों के 12 राजस्व ग्रामों को शामिल कर हरिहरगंज नगर पंचायत के गठन का निर्णय किया गया।
  •  साहिबगंज में निर्मित किए जा रहे 4 लेन गंगा पुल का नामकरण सिदो-कान्हू के नाम पर करने की अनुशंसा भारत सरकार से किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-प्रधानमंत्री जन-आरोग्य अभियान पूरे देश में शुरू किया जाएगा।
(a) 25 अगस्त, 2018 से
(b) 15 सितंबर, 2018 से
(c) 25 सितंबर, 2018 से
(d) 2 अक्टूबर, 2018 से
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »