5वें कैस्पियन शिखर सम्मेलन का आयोजन 12 अगस्त, 2018 को कजाकिस्तान के अक्ताउ (Aktau) शहर में
किया गया। सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, अजरबैजान के
राष्ट्रपति इल्हाम अलिमेव, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति
गुरबांगुली बर्दीमुहामेदोव शामिल हुए।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 12 अगस्त, 2018 को 5वां कैस्पियन शिखर सम्मेलन कजाकिस्तान में आयोजित हुआ।
(ii) सम्मेलन में 5 कैस्पियन तटीय देशों ने ‘कैस्पियन सागर की वैधानिक स्थिति पर अभिसमय’ पर हस्ताक्षर
किए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i एवं ii
(d) न तो i और न ही ii
उत्तर-(c)
किया गया। सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, अजरबैजान के
राष्ट्रपति इल्हाम अलिमेव, कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति
गुरबांगुली बर्दीमुहामेदोव शामिल हुए।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 12 अगस्त, 2018 को 5वां कैस्पियन शिखर सम्मेलन कजाकिस्तान में आयोजित हुआ।
(ii) सम्मेलन में 5 कैस्पियन तटीय देशों ने ‘कैस्पियन सागर की वैधानिक स्थिति पर अभिसमय’ पर हस्ताक्षर
किए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i एवं ii
(d) न तो i और न ही ii
उत्तर-(c)
EmoticonEmoticon