58 वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018

विवरण:
  •  58वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 गुवाहाटी (असम) के सुरसाजई स्टेडियम में संपन्न। (26-29 जून, 2018)
  •  हरियाणा ने 129 अंकों के साथ चैंपियनशिप का ओवर ऑल खिताब जीत लिया।
  •  तमिलनाडु (127 अंक) तथा केरल (112 अंक) के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
  •  पुरुष चैंपियनशिप तमिलनाडु (88 अंक) ने जीती।
  •  उत्तर प्रदेश की महिला एथलीटों ने 65 अंकों के साथ महिला चैंपियनशिप जीत ली।
  •  केरल के जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ 1 घंटे 45:65 सेकण्ड (1:45:65) पूरी कर 42 वर्ष पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
  •  इससे पूर्व यह रिकॉर्ड श्रीराम सिंह के नाम था जब उन्होंने 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में 1 घंटे 45:77 सेकण्ड में 800 मीटर दौड़ पूरी की थी।
  •  महिला धावक दुती चंद ने 100 मीटर दौड़ स्पर्धा के सेमीफाइनल में दौड़ 11:29 सेकण्ड में पूरी कर 11:30 सेकण्ड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया।
  •  हालांकि फाइनल में दुती ने 100 मीटर की दौड़ 11:32 सेकण्ड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-29 जून, 2018 को संपन्न 58वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 का ओवरऑल खिताब किसने जीता?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)

Previous
Next Post »