रोजर्स कप, 2018



विवरण:
6-12 अगस्त, 2018 के बीच ATP वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 तथा WTA की संयुक्त प्रतियोगिता रोजर्स कप कनाडा में आयोजित की गई।
प्रायोजक-नेशनल बैंक
आयोजन स्थल
पुरुष प्रतिस्पर्धा-टोरंटो, कनाडा
महिला प्रतिस्पर्धा-मॉन्ट्रियल, कनाडा
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
उपविजेता-स्टीफानोस सिटसिपास (ग्रीस)
महिला एकल
विजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
उपविजेता-स्लोएन स्टीफेंस (अमेरिका)
पुरुष युगल
विजेता-हेनरी कोंटिनेन (फिनलैंड) एवं जॉन पियर्स (ऑस्ट्रेलिया)
उपविजेता-रावेन क्लासेन (द. अफ्रीका) एवं माइकल वीनस (न्यूजीलैंड)
महिला युगल
विजेता-एशले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया) एवं डेमी शुर्स (नीदरलैंड्स)
उपविजेता-शुको ओयामा (जापान) एवं लिडजिया मारोजावा (बेलारूस)
यह नडाल द्वारा विजित वर्ष 2018 का पांचवां तथा उनके कैरियर का 80वां खिताब है।
यह नडाल का 33वां मास्टर्स (ATP Masters 1000) खिताब है।
इसके पश्चात नडाल आगामी टेनिस प्रतियोगिता यूएस ओपन में प्रतिभाग करेंगे जो 27 अगस्त से 9 सितंबर, 2018 के मध्य न्यूयॉर्क, अमेरिका में आयोजित किया जाएगा।
राफेल ने रोजर्स कप के पुरुष एकल का मुकाबला चौथी बार जीता।
यह WTA रैंकिंग में नं. 1 खिलाड़ी सिमोना हालेप का दूसरा रोजर्स खिताब था।
इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2016 में यह खिताब जीता था।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 12 अगस्त, 2018 को राफेल नडाल ने रोजर्स कप का पुरुष एकल खिताब जीता।
(ii) 15 अगस्त, 2018 तक राफेल कुल 80 खिताब जीत चुके थे।
(iii) स्लोएन स्टीफेंस ने रोजर्स कप, 2018 का महिला एकल खिताब जीता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एंव (ii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »