- भारत के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर, सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति डैनी फौरे (Danny Faure) 22-27 जून, 2018 के मध्य भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
- 25 जून, 2018 को राष्ट्रपति डैनी फौरे राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
- इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
- इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
- उन्होंने भारत-सेशेल्स व्यवसायिक मंच को संबोधित किया।
- यात्रा के दौरान, उन्होंने गुजरात, गोवा और उत्तराखंड राज्यों का भी दौरा किया।
- 25 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डैनी फौरे के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
- वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य 6 समझौता ज्ञापनों (MoUS) पर हस्ताक्षर किए गए।
(i) स्थानीय निकायों, शैक्षणिक एवं स्व-रोजगार संस्थानों के माध्यम से लघु विकास परियोजनाओं के
कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता के संबंध में दोनों देशों के बीच एमओयू।
(ii) पणजी नगर निगम एवं सेशेल्स के सिटी ऑफ विक्टोरिया के बीच मित्रता एवं सहयोग की स्थापना पर
दो समझौते।
(iii) साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर
इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-in) एवं सेशेल्स के सूचना संचार प्रौद्योगिकी विभाग के बीच एमओयू।
(iv) वर्ष 2018-2022 के लिए भारत सरकार सेशेल्स सरकार के बीच सांस्कृति विनिमय कार्यक्रम।
(v) भारतीय नौसेना एवं सेशेल्स के नेशनल इन्फॉरर्मेशन शेयरिंग एंड कोआर्डिनेशन सेंटर (National
Information Sharing and Coordination on Centre) के बीच व्हाइट शिपिंग सूचना साझा करने पर
तकनीकी समझौता।
(vi) भारत के विदेश मंत्रालय के फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट और सेशेल्स के विदेश मामले विभाग के बीच
एमओयू।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-22-27 जून, 2018 के मध्य सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। सेसेल्स के
राष्ट्रपति हैं-
(a) लियो वरडकर
(b) डैनी फौरे
(c) मैरी गिलाउम
(d) जेवियर बेटटेल
उत्तर-(b)
EmoticonEmoticon