2022 बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों में नई स्पर्धाएं शामिल


  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IoC) के कार्यकारी बोर्ड ने वर्ष 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में सात नई स्पर्धाओं 19 जुलाई, 2018 को शामिल किया। इनमें महिला मोनोबॉब, पुरुषों और महिलाओं के बिग एयर फ्री स्टाइल स्कीइंग, मिश्रित वर्ग में शॉर्ट ट्रैक स्पीड ट्रैकिंग, स्की जंपिग, स्कीइंग एरियल्स और स्नोबोर्ड क्रास को शामिल किया गया है।
  •  इन स्पर्धाओं के जुड़ने से अब 109 पदक शीतकालीन ओलंपिक में दाव पर होंगे। इन पदक स्पर्धाओं के कारण दूसरे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की जाएगी।
  •  शीतकालीन ओलंपिक खेलों में महिलाओं के कोटे को 41 प्रतिशत से बढ़ाकर 45.44 प्रतिशत कर दिया गया है।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IoC) द्वारा बीजिंग शीतकालीन खेल वर्ष 2022 में कितनी नई स्पर्धाएं शामिल किए जाने की घोषणा की है?
(a) पांच
(b) सात
(c) दो
(d) दस
उत्तर-(d)

Previous
Next Post »