वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018


  •  वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 के जुलाई, 2018 में 11वें संस्करण को जारी किया गया। इसे फार्नेलविश्वविद्यालय, पेरिस स्थित बिजनेस स्कूल इन्सीड (Insead) और विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा जारी किया जाता है | वर्ष 2018 के इस सूचकांक का मुख्य विषय (Theme) ‘नवाचार से दुनिया को ऊर्जावान करना’ (Energizing The world with Innovation) था।
  •  इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर स्विट्जरलैंडस स्थित है। यह वर्ष 2011 से ही लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। इसके बाद क्रमशः नीदरलैंड्स (दूसरा), स्वीडन (तीसरा), यूनाइटेड किंगडम (चौथा), सिंगापुर (पांचवां) का स्थान है।
  •  भारत को इस वर्ष 57वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि पिछले वर्ष भारत 60वें स्थान पर थे।
  •  निम्न-मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न- वैश्विक नवाचार सूचकांक, 2018 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(a) 56वें
(b) 57वें
(c) 58वें
(d) 60वें
(e) 61वें
उत्तर-(b)
Previous
Next Post »

EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng