विवरण
27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jone & Lang La Salle) द्वारा ग्लोबल रियल स्टेट ट्रांसपरेंसी सूचकांक जारी किया गया।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में शामिल सभी सौ (100) देशों को एक (1) से पांच (5) अंको तक विस्तारित पैमाने के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में एक (1) का अर्थ सार्वधिक पारदर्शी (Highly Transparent) तथा पांच (5 का अर्थ अपारदर्शी (Opaqve) है।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में यूनाइटेड किंगडम (स्कोरः 1.2, रैंक-1), अमेरिका (स्कोर 1.4, रैंक-3), फ्रांस (स्कोर 1.4, रैक-4), कनाडा (स्कोर 1.5, रैंक-5)।
जेएलएल सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर वेनेजुएल (स्कोर 4.7, रैंक-100) काबिज है। अन्य देशों में लीबिया (स्कोर 4.6, रैंक-99), सेनेगल (स्कोर 4.6, रैंक-98), मोजाम्बिक (स्कोर 4.5, रैंक-97), आइवरी कोस्ट (स्कोर 4.5, रैंक-96)।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत 35वें स्थान (स्कोर-2.7) पर है। गत वर्ष (2016) के सूचकांक में भारत 36वें स्थान पर था।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत अर्द्धपारदर्शी (Semi-Transparent) श्रेणी में रखा गया है।
जेएलएल एक वित्तीय एवं प्रोफेशनल सेवा फर्म है जो कि अस्सी (80) से अधिक देशों में कार्यरत है तथा इसका मुख्यालय शिकागो (अमेरिका) में स्थित है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jones Lang La Salle) द्वारा जारी ग्लोबल रियल स्टेट ट्रासपरेंसी सूचकांक, 2018 में भारत का स्थान है-
(a) 35
(b) 36
(c) 34
(d) 41
उत्तर-(a)
27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jone & Lang La Salle) द्वारा ग्लोबल रियल स्टेट ट्रांसपरेंसी सूचकांक जारी किया गया।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में शामिल सभी सौ (100) देशों को एक (1) से पांच (5) अंको तक विस्तारित पैमाने के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक में एक (1) का अर्थ सार्वधिक पारदर्शी (Highly Transparent) तथा पांच (5 का अर्थ अपारदर्शी (Opaqve) है।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में यूनाइटेड किंगडम (स्कोरः 1.2, रैंक-1), अमेरिका (स्कोर 1.4, रैंक-3), फ्रांस (स्कोर 1.4, रैक-4), कनाडा (स्कोर 1.5, रैंक-5)।
जेएलएल सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर वेनेजुएल (स्कोर 4.7, रैंक-100) काबिज है। अन्य देशों में लीबिया (स्कोर 4.6, रैंक-99), सेनेगल (स्कोर 4.6, रैंक-98), मोजाम्बिक (स्कोर 4.5, रैंक-97), आइवरी कोस्ट (स्कोर 4.5, रैंक-96)।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत 35वें स्थान (स्कोर-2.7) पर है। गत वर्ष (2016) के सूचकांक में भारत 36वें स्थान पर था।
जेएलएल ग्लोबल रियल स्टेट सूचकांक, 2018 में भारत अर्द्धपारदर्शी (Semi-Transparent) श्रेणी में रखा गया है।
जेएलएल एक वित्तीय एवं प्रोफेशनल सेवा फर्म है जो कि अस्सी (80) से अधिक देशों में कार्यरत है तथा इसका मुख्यालय शिकागो (अमेरिका) में स्थित है।
प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-27 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय संस्था जेएलएल (Jones Lang La Salle) द्वारा जारी ग्लोबल रियल स्टेट ट्रासपरेंसी सूचकांक, 2018 में भारत का स्थान है-
(a) 35
(b) 36
(c) 34
(d) 41
उत्तर-(a)
EmoticonEmoticon