दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे


  • 27 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे को राष्ट्र को समर्पित किया।
  •  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का 14 लेन, एक्सेस नियंत्रित प्रथम चरण है जो निजामुद्दीन पुल से दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तारित है।
  •  8.360 किमी. लंबाई के इस भाग की निर्माण लागत राशि लगभग 841.50 करोड़ रुपए है।
  •  इसमें 6 लेन का एक्सप्रेस वे और दोनों तरफ 4-4 सर्विस लेन भी शामिल हैं।
  •  इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने 31 दिसंबर, 2015 को किया था।
  •  इस एक्सप्रेस वे का लक्ष्य दिल्ली एवं मेरठ के मध्य तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के साथ तेज एवं सुरक्षित संपर्क उपलब्ध कराना है।
  • इस परियोजना की कुल लंबाई 82 किमी. है जिस पर शुरू में 27.74 किमी. की लंबाई 14 लेन होगी जबकि शेष 6 लेन एक्सप्रेस वे होगा।
  •  इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 4975.17 करोड़ रुपए है।
  •  यह पहला एक्सप्रेस वे होगा जिस पर दिल्ली एवं डासना के बीच लगभग 28 किमी. के खंड पर साइकिल पथ होगा।
  •  इस परियोजना में 11 फ्लाई ओवर/इंटरचेंज, 5 बड़े एवं 24 छोटे पुल, तीन रेल ओवर ब्रिज, वाहनों के लिए 36 तथा पैदल यात्रियों के लिए 14 अंडर पास होगा।
  • परियोजना पूर्ण हो जाने पर दिल्ली से मेरठ जाने में केवल 60 मिनट लगेंगे।

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एक्सप्रेस वे निजामुद्दीन पुल से दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा तक 14 लेन है।
(b) 27.74 किमी. की लंबाई तक यह एक्सप्रेस वे 14 लेन तथा शेष 6 लेन का होगा।
(c) यह दूसरा एक्सप्रेस वे होगा जिस पर दिल्ली से डासना के बीच लगभग 28 किमी. खंड पर साइकिल पथ
होगा।
(d) इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी ने 31 दिसंबर, 2015 को किया था।
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »