ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2018

वर्ष 2018 की पहली टेनिस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’, 2018 मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न। (15-28 जनवरी, 2018)
प्रतियोगिता परिणाम
पुरुष एकल
विजेता-रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)
उपविजेता-मारिन सिलिच (क्रोएशिया)
महिला एकल
विजेता-कैरोलीन वोज्नियाकी (डेनमार्क)
उपविजेता-सिमोना हालेप (रोमानिया)
पुरुष युगल
विजेता-ओलिवर माराच (ऑस्ट्रिया) एवं मैट पेविक (क्रोएशिया)
उपविजेता-जुआन सेबस्टियन कैबल एवं रॉबर्ट फराह (दोनों कोलम्बिया)
महिला युगल
विजेता-तिमेया बाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्टिना म्लाडेनोविक (फ्रांस)
उपविजेता-कैटरीना माकारोवा एवं एलेना वेस्नीना (दोनों रूस)
मिश्रित युगल
विजेता-गैब्रिएला डाब्रोवस्की (कनाडा) एवं मैट पेविक (क्रोएशिया)
उपविजेता-तिमेया बाबोस (हंगरी) एवं रोहन बोपन्ना (भारत)
फेडरर का यह रिकॉर्ड 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जो पुरुषों में सर्वाधिक है।
उनके आगे जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22), अमेरिका की सेरेना विलियम्स (23) और ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट (24) हैं।
फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन छठीं बार जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी (नोवाक जोकोविक एवं रॉय इमर्सन) भी की।
फेडरर रिकॉर्ड 30 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुके हैं।
फेडरर वर्ष 1972 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज (36 वर्ष, 5 माह, 20 दिन) खिलाड़ी बने।
डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।
इस जीत के साथ वोज्नियाकी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी भी बन गईं।\

प्रश्नोत्तर:
प्रश्न-28 जनवरी, 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम, 2018 का खिताब रोजर फेडरर ने जीत लिया। यह उनका कौन-सा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है?
(a) चौथा
(b) पांचवां
(c) छठवां
(d) सातवां
उत्तर-(c)
Previous
Next Post »