
औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने Mylab Discovery Solutions Pvt Ltd द्वारा बनाई गई COVID-19 डायग्नोस्टिक टेस्ट किट को कमर्शियल स्वीकृति दे दी है, जिसे रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (RT-PCR) टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है।
मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड पुणे स्थित मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स कंपनी है जिसने COVID-19 के लिए भारत में पहला डायग्नोस्टिक परीक्षण किट तैयार किया है।
इस कंपनी ने WHO/CDC के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए COVID-19 परीक्षण किट विकसित की है। साथ ही कंपनी ने स्थानीय और केंद्र सरकार के समर्थन के साथ-साथ 'मेक इन इंडिया' को भी ध्यान में रखकर बनाया है।
अभी तक भारत सरकार जर्मनी के एल्टन डायग्नोस्टिक्स से आयात की जा रही किट का इस्तेमाल भारत में कोरोनावायरस रोगियों के परीक्षण के लिए कर रहा है। लेकिन इन जर्मन किट्स की सप्लाई ग्राउंडेड एयरलाइंस की वजह से बाधित हो रही थी।
EmoticonEmoticon