नौसेना ने विशाखापत्तनम में बनाया नया क्वॉरन्टीन शिविर


नौसेना ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों के लिए पूर्वी नौसेना कमान (ENC) में तैनात INS विश्वकर्मा में क्वॉरन्टीन शिविर स्थापित किया है।

क्वॉरन्टीन शिविर का निर्माण COVID-19 से प्रभावित देशों से निकाले जा रहे भारतीय नागरिकों के लिए किया गया है। यह COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए भारत के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा भारतीय नौसेना का एक प्रयास है।

क्वॉरन्टीन शिविर में सभी उपयुक्त सुविधाओं और अन्य व्यवस्था के साथ पूरी तरह से आवश्यक उपकरणों से लैस है जिसमें करीब 200 लोग ठहराये जा सकते हैं।

इस शिविर में COVID-19 प्रभावित देशों से निकाले जा रहे भारतीय नागरिकों पर ENC के नौसेना कर्मियों और चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यहाँ लाए गए व्यक्तियों की निगरानी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार की जाएगी।

नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.
Previous
Next Post »