
फाइनल मुकाबले में एटीके एफसी की ओर से जेवियर हर्नांडेज़ और एडू गार्सिया ने गोल दागे। ATK (Atlético de Kolkata) पश्चिम बंगाल के कोलकाता का एक भारतीय पेशेवर फुटबॉल क्लब है।
ATK (Atlético de Kolkata) ने 2014 में टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण जीता था और दूसरी वार 2016 में खिताब अपने नाम किया था, इन दोनों ही मुकाबलों में ATK ने फाइनल में केरल ब्लास्टर्स को हराया था।
अब तक एटीके के अलावा, केवल दो अन्य टीमों ने आईएसएल में विजेता रही है: बेंगलुरु एफसी (2018-19) और चेन्नईयिन (2015, 2017-18).
इंडियन सुपर लीग अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली फुटबॉल लीग है। यह आई-लीग सहित भारत में आयोजित की जाने वाली दो प्रमुख फुटबॉल लीगों में से एक है।
EmoticonEmoticon