आज वाराणसी से चलने लगेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस


आज से IRCTC की तीसरी प्राइवेट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू हो जाएगी। 

ये रेल सेवा तीन ज्योतिर्लिंगों : इंदौर के समीप ओंकारेश्वर, उज्जैन के महाकालेश्वर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी। यह IRCTC की रात्रि में चलने वाली पहली रेलगाड़ी होगी।

यह ट्रेन लखनऊ से होकर वाराणसी और इंदौर के बीच 1,131 किलोमीटर और प्रयागराज से होकर वाराणसी और इंदौर के बीच 1,102 किमी की दूरी लगभग 19 घंटे में तय करेगी। 

मधुर भक्ति संगीत, प्रत्‍येक कोच में दो सुरक्षागार्ड और केवल शाकाहारी भोजन इस थर्ड एसी रेलगाड़ी की विशेषता है। यह रेलगाड़ी सप्‍ताह में तीन बार वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी।

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक: अश्विनी श्रीवास्तव
IRCTC का मुख्यालय: नई दिल्ली
केंद्रीय रेल मंत्री: पीयूष गोयल
Previous
Next Post »