राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च का होगा मतदान, शाम में ही की जाएगी मतगणना


भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अप्रैल में खाली होने वाली 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों पर होने वाले मतदान कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 

कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना 6 मार्च को जारी होगी, 13 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी और मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी।

अप्रैल में जिन प्रमुख नेताओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है उनमे एनसीपी नेता शरद पवार, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल शामिल हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 सीटें खाली हो रही हैं और उसके बाद तमिलनाडु में 6 सीटें खाली होंगे हैं।

भारत के उपराष्ट्रपति: वेंकैया नायडू राज्यसभा के पदेन सभापति हैं.
Previous
Next Post »