परमाणु क्षमता वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण


भारत ने आंध्र प्रदेश के विजाग तट पर परमाणु क्षमता वाली K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया था. 

इसे 3,500 किलोमीटर की रेंज वाली परमाणु क्षमता वाली मिसाइल को पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है. पनडुब्बी द्वारा लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल हवा, जमीन और समुद्री परमाणु परीक्षण का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है 

और भारत की दूसरी-स्ट्राइक क्षमता के फ्रंट पर है. अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ने ही 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली पनडुब्बी लॉन्च की है.

DRDO चेयरमेन : जी सतीश रेड्डी; स्थापित: 1958.
मुख्यालय: नई दिल्ली।
Previous
Next Post »