छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ कैंप के ऊपर दिखाई दी ड्रोन जैसी चीज


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर के ऊपर एक ड्रोन जैसी चीज देखी गई है। 

इसी तरह चीज को पिछले साल अक्टूबर में तीन बार जिले के सीआरपीएफ शिविरों के पास उड़ान भरते देखा गया था।सुकमा के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि अति संवेदनशील दोरनापाल-जगरगुंडा इलाके में सीआरपीएफ के पुसवाड़ा शिविर के ऊपर आकाश में लगभग 15 मिनट तक एक ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई। 

उन्होंने कहा कि हमने उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए अपना यूएवी (मानव रहित आकाशीय वाहन या ड्रोन) भेजा। हालांकि संदिग्ध ड्रोन की रोशनी बंद हो गई और वह गायब हो गया

सिन्हा ने बताया कि यह वस्तु अक्टूबर में जिले के किस्ताराम और पल्लोड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के शिविरों के ऊपर देखी गयी चीज की तरह ही थी। उन्होंने कहा कि अभी यह अनिश्चित है कि क्या माओवादी इन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Previous
Next Post »