अजीत जोगी और उनके पुत्र के खिलाफ नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, मामला दर्ज


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, 'जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़' के प्रमुख तथा मरवाही क्षेत्र के विधायक अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में गुरुवार देर रात नौकर को आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज किया गया है। 

जोगी के बिलासपुर स्थित आवास मरवाही सदन में बुधवार को उनके एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि जोगी के निवास में आत्महत्या करने वाले संतोष कौशिक (30 वर्ष) के भाई कृष्ण कुमार कौशिक ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की थी कि उसके भाई पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था और उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली। कृष्ण कुमार ने सीधे तौर पर अपने भाई की मौत के लिए जोगी पिता-पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है।
Previous
Next Post »