अब सरकारी विभागों में धूल नहीं फांकेंगी फाइलें, रन थ्रू से सीएम को मिलेगी पल-पल की जानकारी


आयकर विभाग ने दिल्ली में चुनाव के दौरान काले धन और नकदी के अवैध इस्तेमाल पर नजर रखने नियंत्रण के लिए 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। 

ब्लैकमनी और नकदी के गैरकानूनी इस्तेमाल से जुड़ी चुनाव संबंधी अपराधों की किसी भी गतिविधि के बारे में विभाग को टोल-फ्री नंबर "1800117574" पर सूचित कर सकते हैं।

 इसके अलावा चुनाव आयोग ने I-T विभाग के 22 IRS अधिकारियों को इन चुनावों के लिए व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।

सुनील अरोड़ा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं।
Previous
Next Post »