भारत ने रूस के साथ AK-203 असॉल्ट राइफल्स के एमओयू पर किए हस्ताक्षर


भारतीय सेना ने रूस के साथ 7.5 लाख AK-203 असॉल्ट राइफलों की खरीद के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। 

इन राइफलों का निर्माण उत्तर प्रदेश के कोरवा में इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) द्वारा किया जाएगा।

इस केंद्र की स्थापना भारत की ओर से आयुध निर्माणी बोर्ड (OFB) और रूसी की ओर से रोसोबोरन एक्सपोर्ट्स और कलाश्निकोव द्वारा की जा रही है। 

OFB के पास 50.5% शेयर और रूसी पक्ष के पास शेष 49.5% है। सेना ने ये करार स्वदेशी INSAS (इंडियन नेशनल स्मॉल आर्म्स सिस्टम) राइफलों को बदलकर आधुनिक तकनीको से लेस राइफल प्राप्त करने के लिए कर रही है।

रूस के राष्ट्रपति: व्लादिमीर पुतिन; राजधानी: मास्को; मुद्रा: रूसी रूबल
Previous
Next Post »