अडानी पोर्ट्स, कृष्णापटनम पोर्ट की 75% भाग का करेगा अधिग्रहण

भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े पोर्ट ऑपरेटर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने 13,572 करोड़ रुपये के मूल्यांकन वाली कृष्णापटनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड (KPCL) में 75% हिस्सेदारी अधिग्रहण करने की सहमति व्यक्त की है।

 कृष्णापटनम पोर्ट आंध्रप्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक मल्टी-कार्गो सुविधा केंद्र है। जिसने 31 मार्च 2019 को समाप्त हुए वर्ष में 54 मिलियन टन माल की ढुलाई की। इस सौदे से उसे 2025 तक 40 करोड़ मीट्रिक टन की क्षमता हासिल करने का लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी।
Previous
Next Post »