श्रीधर पात्रा को नालको का CMD किया गया नियुक्त


श्रीधर पात्रा को नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। वर्तमान में वह नालको के निदेशक (वित्त) हैं।

 उन्हें 31 अक्टूबर, 2024 तक के लिए नालको का सीएमडी नियुक्त किया गया। श्रीधर पात्रा वर्तमान सीएमडी तपन कुमार चंद का स्थान लेंगे।

नालको खान मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न लोक उद्यम है।
नालको स्थापना: 7 जनवरी 1981
नालको मुख्यालय: भुवनेश्वर, ओडिशा
Previous
Next Post »