गुड गवर्नेश रैंकिंग में तमिलनाडु, महारास्ट्र, कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ को मिला स्थान

केन्द्र सरकार ने देश में सुशासन का आंकलन करने के लिए गुड गवर्नेश इंडेक्स ( जी जी आई ) की सूची कर दी है |

जिनमे कृषि  और इससे सम्बंधित, वाणिज्य व उधोग, मानव संसाधन विकास सार्वजनिक बूनियादी ढांचा, आर्थिक शासन ,सामाजिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक कल्याण व विकास, न्यायिक व सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केन्द्रित शासन शामिल है

इन दस क्षेत्रों को आगे 50 संकेतको में बांटा गया है | ओवरआल रैंकिंग में तमिलनाडु, महारास्ट्र,कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ को स्थान दिया गया है | छत्तीसगढ़ 5.05 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है |
Previous
Next Post »