काठमांडू में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों की हुई शुरुआत



नेपाल के काठमांडू में नवनिर्मित दशरथ स्टेडियम में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (SAG) की औपचारिक शुरुआत की गई।

 इस समारोह में नेपाल की समृद्ध पारंपरिक विरासत को दर्शाने वाली सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश की गई। 
दस दिनों तक चलने वाले दक्षिण एशिया के सबसे बड़े खेल समारोह के दौरान, 2715 एथलीट 26 स्पर्धाओं में 319 स्वर्ण पदक सहित 1119 मैडल्स के लिए ज़ोर-आज़माइश करते नज़र आएंगे। भारत के 487 एथलीट खेलों में हिस्सा ले रहे हैँ। खेलों का समापन समारोह 10 दिसबंर को आयोजित किया जाएगा।
Previous
Next Post »