भारत अगले साल SCO के राष्ट्रप्रमुखों की बैठक की करेगा मेजबानी


भारत 2020 में शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रप्रमुखों की 19वीं परिषद की मेजबानी करेगा। 

भारत के 2017 में समूह में शामिल होने के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत इस तरह की पहली 8 सदस्यीय समूह की उच्च स्तरीय बैठक को नई दिल्ली में आयोजित करेगा ।

SCO चीन के नेतृत्व वाला एक आठ सदस्यीय आर्थिक और सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इसके संस्थापक सदस्यों में चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। 

राष्ट्रप्रमुखों के नवीनतम शिखर सम्मेलन का आयोजन नवंबर 2019 में ताशकंद में किया गया था। ताशकंद शिखर सम्मेलन में यह प्रस्तावित किया गया था कि भारत 2020 में होने वाली राष्ट्रप्रमुखों की बैठक के आयोजन की पहल करेगा।
SCO महासचिव: व्लादिमीर नोरोव
Previous
Next Post »