रॉबर्ट डी नीरो को SAG-लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


हॉलीवुड स्टार और दो बार के ऑस्कर विजेता रॉबर्ड डी नीरो को SAG-AFTRA's के 26वें संस्करण समारोह 2019 में कैरियर और मानवीय उपलब्धि के लिए SAG-AFTRA's के सर्वोच्च सम्मान SAG लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

SAG लाइफ अचीवमेंट अवार्ड प्रतिवर्ष "अभिनय पेशे के बेहतरीन आदर्शों" वाले अभिनेता को प्रोत्साहन देने के लिए दिया जाता है।
Previous
Next Post »