IRCTC और KSTDC ने गोल्डन चैरियेत ट्रेन सेवा शरू करने के लिए मिलाया हाथ


कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ गोल्डन चैरियेत ट्रेन (शाही रथ) की मार्केटिंग और परिचालन करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
मार्च 2020 से शानदार गोल्डन चैरियेत ट्रेन शुरू हो जाएगी।गोल्डन चैरियेत दक्षिण भारत की एकमात्र लक्जरी ट्रेन है। 

गोल्डन चैरियेत को 2008 में कर्नाटक सरकार और भारतीय रेलवे की संयुक्त पहल के रूप में आरंभ किया गया था। यह 18-डब्बो वाली एक लंबी ट्रेन है जिसमें 44 अतिथि कमरे हैं। इस ट्रेन में एक बार में 84 यात्री सफ़र का आनंद ले सकते हैं।

IRCTC की मूल संगठन: भारतीय रेलवे
मुख्यालय: नई दिल्ली
Previous
Next Post »