नई दिल्ली में आयोजित होने वाले iDEX की उपलब्धियों को दर्शाते हुए रक्षा नवाचार सम्मेलन


रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली में डिफेंस एक्सेलेंस (iDEX) पहल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए Def-Connect का आयोजन कर रहा है।

सम्मेलन का उद्देश्य iDEX पारिस्थितिकी तंत्र, रक्षा मंत्रालय, iDEX चयनित स्टार्टअप, पार्टनर इंक्यूबेटर्स, डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन, नोडल एजेंसियां (इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स और सभी को एक साथ लाना है। 

भारतीय आयुध कारखानों।IDEX पोर्टल का शुभारंभ और रक्षा भारत स्टार्टअप चैलेंज (DISC) -III का शुभारंभ इस दिन भर की घटना के दौरान नियोजित कुछ प्रमुख गतिविधियाँ हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
Previous
Next Post »