ब्रह्मपुत्र पर पहली बार शुरू हुई कार्गो कंटेनरों की आवाजाही


भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग और ब्रह्मपुत्र नदी के माध्यम से पहली कंटेनरीकृत कार्गो की आवाजाही पश्चिम बंगाल के हल्दिया से शुरू की जा चुकी हैं।

एमवी माहेश्वरी पोत को पेट्रोकेमिकल्स, खाद्य तेल और पेय के 53 कंटेनरों को असम में गुवाहाटी के पांडु IWAI टर्मिनल तक ले जाने में 12-15 दिन का समय लगेगा। राष्ट्रीय जलमार्ग 2 (NW-2) ब्रह्मपुत्र नदी का एक हिस्सा है, जो असम में धुबरी और सदिया के पास बांग्लादेश सीमा के बीच लगभग 891 किमी की लम्बा है।
Previous
Next Post »