उपराष्ट्रपति ने चेन्नई में 'मृदंगम की संगीतमय उत्कृष्टता' पर जारी किया विशेष आलेख


उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने चेन्नई, तमिलनाडु में CSIR- केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (CLRI) के परिसर में प्राचीन दक्षिण भारतीय यंत्र की कला और संस्कृति के दुर्लभ संलयन 'मृदंगम की संगीतमय उत्कृष्टता' पर एक विशेष आलेख जारी किया।

आलेख, शोध और विकास, परिणाम और वाद्य यंत्र के डिजाइन में नवाचारों के निर्माण मानकीकरण पर आधारित है जिसे मृदंगम वादक और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित उमायालपुरम के शिवरामन और पूर्व वैज्ञानिक टी रामासामी (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव) और एमडी नरेश ने तैयार किया हैं।
Previous
Next Post »