सर्बिया की सारा दमनजनोविक ने जीता "मिस एशिया ग्लोबल टाइटल 2019"


केरल के कोच्चि गोकुलम कन्वेंशन सेंटर में 'मिस एशिया ग्लोबल टाइटल 2019' के 5वें संस्करण का आयोजन किया गया । 

इस आयोजन में सर्बिया की सारा दमजनोविक को 2019 का मिस एशिया ग्लोबल टाइटल का ताज पहनाया गया है। यह खिताब एशियाई क्षेत्र के विजेता को दिया जाता है।

 वियतनाम की गुयेन थी येन ट्रांग को शेष विश्व मिस एशिया खिताब दिया गया। इसमें भारत की समिक्षा सिंह ने 'फेस मिस ब्यूटीफुल' का उप-खिताब जीता। अगला मिस एशिया ग्लोबल टाइटल 2020 ’मलेशिया में आयोजित किया जाएगा।
Previous
Next Post »