कॉक्स बाजार में ओसियन डांस फेस्टिवल 2019 की हुई शुरुआत


बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में ओसियन डांस फेस्टिवल 2019 का आरंभ हो चूका हैं। 

ओसियन डांस फेस्टिवल बांग्लादेश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय नृत्य समारोह है जिसमें 15 देशों के करीब 200 से अधिक नर्तक, कोरियोग्राफर और विद्वान भाग ले रहे हैं।

इस वर्ष के महोत्सव का विषय 'ब्रिजिंग द डिस्टेंस' या दुरुत्तर सेतुबंधन है। आयोजन में प्रस्तुत किया जाने वाला नृत्य सांस्कृतिक और आर्थिक दूरियों को धटाने वाले विचारों को प्रदर्शित करेंगे। उत्सव का आयोजन नृत्यजोग द्वारा किया जा रहा है जो बांग्लादेश में वर्ल्ड डांस अलायन्स (WDA) की शाखा है। 

महोत्सव का उद्देश्य बांग्लादेश में सांस्कृतिक पर्यटन का विस्तार करना है। साथ ही इसमें कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के अलावा सेमिनार और चर्चा भी शामिल है।

बांग्लादेश की राजधानी: ढाका; मुद्रा: टका; पीएम: शेख हसीना
Previous
Next Post »