मेघालय में इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2019 की हुई शुरुआत


मेघालय के मुख्यमंत्री ने शिलांग में चौथे इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल 2019 का उद्घाटन किया। 

भारत और दक्षिण कोरिया द्वारा संयुक्त रूप से पहली बार के इस तरह के अनूठे शरद ऋतु के फूलों के उत्सव हिमालय चेरी ब्लॉसम (वैज्ञानिक नाम प्रूनस सेरुलता) का गवाह बनेगा। भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल इस समारोह में शिरकत करेंगे।

मेघालय के मुख्यमंत्री: कोनराड के संगमा; राज्यपाल: तथागत रॉय
Previous
Next Post »