येस बैंक लिमिटेड ने अनीता पाई को बैंक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और जसनीत बाछल को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है.
अनीता पाई बैंक के संचालन और सेवा वितरण का नेतृत्व करेंगी और ऋणदाता के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों को भी देखेंगी. जसनीत बाछल बैंक के विपणन और संचार प्रयासों का नेतृत्व करेंगी.
येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: रवनीत गिल.
EmoticonEmoticon