38वां इंडिया कारपेट एक्सपो वाराणसी में शुरू हुआ


38वां इंडिया कारपेट एक्सपो वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा. इस एक्सपो का आयोजन कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (CEPC) द्वारा किया जाएगा.

 इंडिया कार्पेट एक्सपो का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार करना है व भारतीय हैण्डमेड कार्पेट और उसके विदेशी खरीदारों के लिए अन्य फ्लोर कवरिंग के बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है.

इंडिया कार्पेट एक्‍सपो कालीन के अंतरराष्‍ट्रीय खरीदारों, क्रेता घरानों, क्रेता एजेंटों, आर्किटेक्‍ट्स और भारतीय कालीन विनिर्माताओं तथा निर्यातकों के लिए मुलाकात करने और कारोबारी संबंध स्‍थापित करने का मंच है.
Previous
Next Post »