दिल्ली की हवा में जहर 500 के पार, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित


दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी स्मॉग की चादर में ढकी हुई है।

बुधवार की सुबह भी दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच गया जो कि गंभीर स्थिति है। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे दिल्ली के आरकेपुरम में पीएम 2.5 192 और पीएम-10 167 दर्ज किया गया। दिल्ली के आसपास की स्थिति और भी बुरी है। 

नोए़डा में PM 2.5 312 और PM 10 276 रहा। वहीं गाजियाबाद में पीएम 2.5 का स्तर 381 और पीएम 10 339 तक जा पहुंचा। इस लिहाज से दिल्ली से भी ज्यादा नोएडा और गाजियाबाद वायुप्रदूषण से प्रभावित हैं।
Previous
Next Post »