पाकिस्तान के मास्टर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन


पाकिस्तान के मास्टर लेग स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन हो गया है। 

कादिर ने 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय मैच खेले, उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 368 विकेट थे। उन्होंने 2009 में मुख्य चयनकर्ता के रूप में कार्य किया गया और उनके द्वारा चुनी गई टीम ने इंग्लैंड में आईसीसी विश्व टी-20 जीता था।
Previous
Next Post »