चेन्नई लायंस ने दबंग दिल्ली को हराकर UTT जीता


चेन्नई लायंस ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग का ख़िताब जीता है। उन्होंने फाइनल में दबंग दिल्ली को 8-1 से हराया। चेन्नई लायंस ने विजेता के रो में 75 लाख रूपये प्राप्त किये जबकि दिल्ली दबंग को 50 लाख रूपये दिए गये।

पेट्रीसा सोलजा, टियागो अपोलोनिया, शरथ कमल और पेट्रिसा चेन्नई लायंस के लिए महत्वपूर्ण खिलाडी थे।
Previous
Next Post »