दिल्ली : बिजली के फिक्स चार्ज में कटौती


दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बिजली के फिक्स्ड दरों में भारी कटौती कर दी है. बिजली के फिक्स्ड दरों में भारी कटौती की घोषणा होते ही दिल्ली के लोगों को फिर से एक बड़ी राहत मिली है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार, डीईआरसी द्वारा तय शुल्कों में भारी कटौती की घोषणा के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार पांचवें साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इससे घरेलू श्रेणी के सभी ग्राहकों को बिजली बिल में भारी बचत होगी.

नयी दरों के मुताबिक अब दो किलो वाट तक के बिजली कनेक्शन पर 20 रुपये प्रति किलो वाट, दो किलोवाट से लेकर पाँच किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 50 रुपये प्रति किलो वाट तथा 5 किलोवाट से लेकर 15 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर 100 रुपये प्रति किलो वाट फिक्स चार्ज देना होगा.

इससे पहले दो किलो वाट तक 125 रुपए, दो से पाँच किलो वाट तक 140 रुपए तथा 5 से 15 किलो वाट तक 175 रुपए फिक्स चार्ज चुकाने होते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा. केजरीवाल सरकार ने घोषणा की कि 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी देगी.
Previous
Next Post »