वेदांता लिमिटेड, जिसे पहले सेसा स्टरलाइट/सेसा गोवा लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था. यह भारत में स्थित एक खनन कंपनी है. इसका मुख्य संचालन गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, जस्ता और एल्युमिनियम खदानों में है.
देश की प्रसिद्ध दिग्गज खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने परिचालन के जरिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 0.40 फीसदी अर्थात 67,554 करोड़ रुपये का अंशदान करती है. वेदांता के आर्थिक और सामाजिक प्रभाव का अध्ययन कर Institute for Competitiveness (आईएफसी) ने एक रिपोर्ट जारी की है.
वेदांता लिमिटेड, जिसे पहले सेसा स्टरलाइट/सेसा गोवा लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता था. यह भारत में स्थित एक खनन कंपनी है. इसका मुख्य संचालन गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में लौह अयस्क, जस्ता और एल्युमिनियम खदानों में है.
EmoticonEmoticon