Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद,


Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव 31 जुलाई 2019 को नेत्रावती नदी के किनारे मिल गया है. पुलिस प्रशासन द्वारा उनके लापता होने के बाद से ही उन्हें खोजने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया गया था.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री (सीएम) एसएम कृष्णा के दामाद और कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ 29 जुलाई 2019 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. बताया जा रहा है कि वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु में नेत्रवती नदी के पास से लापता हो गए थे.

पुलिसकर्मी, तटरक्षक बल, गोताखोर और मछुआरे सहित करीब 200 लोग नदी के उस इलाके में खोजबीन में लगे हुए थे जहां सिद्धार्थ के कूदने की आशंका था.


कैफे कॉफी डे (Café Coffee Day) के संस्थापक और मालिक वीजी सिद्धार्थ की एक चिट्ठी (Letter) सामने आई थी. वीजी सिद्धार्थ ने यह चिट्ठी कर्मचारियों को लिखा था. सिद्धार्थ ने चिट्ठी में कहा है कि हर वित्तीय लेनदेन (Financial transaction) मेरी जिम्मेदारी है तथा कानून के प्रति सिर्फ मैं जवाबदेह हूं.
Previous
Next Post »