पेरिस संधि पहल के विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई

Treaty of Paris

राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय ने नई दिल्ली में पेरिस संधि पहल पर विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक की मेजबानी की। यह बैठक अफगानिस्तान में होने वाले ओपियेट्स की तस्करी से उत्पन्न अवैध वित्तीय प्रवाह पर केंद्रित है।

बैठक का आयोजन ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सहयोग से किया जा रहा है। बैठक में पेरिस संधि के सदस्य देशों के प्रतिनिधि, UNODC के क्षेत्रीय प्रतिनिधि और DRI, ED और NCB जैसी भारतीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

 महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • यूएनओडीसी के महानिदेशक: यूरी फेडोटोव.
Previous
Next Post »